sukma-tribal-mahasabha-and-cpi-submitted-12-point-demand-letter-to-public-meeting
sukma-tribal-mahasabha-and-cpi-submitted-12-point-demand-letter-to-public-meeting

सुकमा : आदिवासी महासभा एवं भाकपा ने जनसभा कर सौंपा 12 सूत्रीय मांग पत्र

सुकमा, 17 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय आदिवासी महासभा एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा विगत 01 फरवरी से जिला मुख्यालय में 12 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालिन हड़ताल पर बैठे थे। जिसकी कोई सुनवाई नही होने पर बुधवार को जिले के तीन ब्लाक से पैदल चलकर जिला मुख्यालय पंहुचे ग्रामीणों की उपस्थिति में जनसभा कर 12 सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सुकमा तहसीलदार को सौंपा गया है। जनसभा के बाद सौंपे गये 12 सूत्रीय मांग में जेलो में बन्द निर्दोष आदिवासियों को रिहा करने, पांचवी अनुसूची व पेशा कानून प्रभावी क्षेत्र में बिना ग्राम सभा के व ग्रामसभा के निर्णय व सहमति के बगैर अनुसूचित क्षेत्रों में कैम्पों का स्थापना करने का संवैधानिक नियमों का हनन पर रोक, केन्द्र सरकार से दो करोड़ रोजगार देने की मांग, प्रदेश सरकार के 10 लाख रोजगार की बात, बेरोजगारी भत्ता 25 सौ रुपये प्रतिमाह देने की बात, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में जिले के स्थानीय बेरोजगार युवक-युवती को ही 100 प्रतिशत भर्ती करने, बोधघाट प्रोजेक्ट के विरोध में, शबरी नदी के भीमसन घाट व पाता सुकमा प्रोजेक्ट के विरोध में, पेशा कानून पूर्णत: नियम व पालन करने की बात, मनरेगा कार्यो में नगद वतत्काल भुगतान करने प्रतिदिन तीन सौ रुपये तक वृद्धि करने, चिटपंड कम्पनियो में निवेशको के खरबों रुपये लौटाया जाने, नगरीय इलाकों में वर्षो से आवास बनाकर रह रहे हैं उन्हें आवासीय भू खण्डो का नि:शुल्क पट्टा दिया जाने, केन्द्र में श्रम कानून बदलाव रद्द करने, मूल निवासी जातियो को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिये जाने, दिव्यांग राम नाग को पुन: उसी पद पर नियुक्ति करने, कु. संगीता मिडिय़ाम, शारदा नेगी को तकनीकी सहायक की दो रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पर स्थानीय अभ्यर्थी को प्राथमिकता न देकर बाहर जिले से नियुक्ति किया गया है इसे पुन: नियुक्ति प्रक्रिया के साथ स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दिया जाने की मांग की गई है। इस सभा में समस्त पार्टी कार्यकर्ता व जनसंगठन के पदाधिकारी अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुंजाम, सीपीआई के जिला सचिव रामा सोड़ी, गंगाराम नाग अखिल भारतीय आदिवासी महासभा सचिव छ ग, देवाराम सोड़ी, पी भीमा सचिव अभाआ महासभा सुकमा, जीआर नेगी, मगड़ू कवासी, कुसूम नाग, आराधना मरकाम, हान्दा कवासी, रामलाल कश्यप, हड़मा मरकाम करतम जोगा, करतम देवा, शैलेन्द कश्यप, रवणा राव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in