sukma-poster-of-movement-to-continue-in-silger-in-the-name-of-save-the-natives-manch
sukma-poster-of-movement-to-continue-in-silger-in-the-name-of-save-the-natives-manch

सुकमा : मूलवासी बचाओ मंच के नाम पर सिलगेर में आंदोलन जारी होने का पोस्टर जारी

सुकमा,13 जून (हि.स.)। जिले के सिलगेर में आंदोलन से लोगों के नौ जून के हटने के बाद अब आंदोलन के पूर्ण रूप से समाप्त होने की चर्चा की जा रही थी। इसी बीच मूलवासी बचाओ मंच के नाम पर एक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें सिलगेर में आंदोलन जारी होने का दावा करते हुए लिखा गया है कि आंदोलन के समाप्त होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है। वहीं पोस्टर में समाज में कुछ लोगों को समाज का स्वार्थी तत्व भी बताया गया है और लिखा गया है कि नौ जून को ही कलेक्टर बीजापुर द्वारा मूलवासी बचाओ मंच के नेताओं को कोरोना के बहाने आंदोलन खत्म करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। जबकि 27 जून तक धरना जारी रखते हुए 28 जून को सारकेगुड़ा में जनसभा करने की बात कही गई है। पोस्टर में लिखे शब्द नक्सलियों की भाषा शैली के समान दिखने से यह भी कहा जा रहा है कि इसे मूलवासी बचाओ मंच के नाम पर कहीं नक्सलियों ने जारी किया है। फिलहाल जिला प्रशासन इस पर मंथन कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in