sukma-naxalites-accuse-police-of-illegal-recovery
sukma-naxalites-accuse-police-of-illegal-recovery

सुकमा : नक्सलियों ने लगाया पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप

सुकमा, 20 फरवरी (हि.स.)। नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने शनिवार को पर्चा जारी कर पुलिस जवानों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। नक्सलियों के पर्चे में 31 जनवरी को सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम रामाराम के 30 से 40 ग्रामीणों का नाम पोलमपल्ली थाना प्रभारी के इशारों पर वारंटी नक्सली की लिस्ट में दर्ज किया गया है I वहीं नक्सलियों ने पोलमपल्ली थानेदार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ग्रामीणों से पैसे मांगे हैं, और ऐसा नहीं करने पर ग्रामीणों को ग्राम रामाराम के लोगों को मुठभेड़ का झूठा मामला बनाकर जेल भेजा जायेगा और पिटाई भी की जायेगी, साथ ही घर में तोडफ़ोड़ कर मकानों को जला भी दिया जायेगा। नक्सलियों ने कहा है कि पुलिस धमकी सेडर कर ग्रामीणों ने प्रत्येक घर से 6 सौ रुपये जमाकर 50 हजार रुपये थानेदार को दिये जाने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि थानेदार द्वारा अभी भी शराब और मुर्गा मंगवाया जा रहा है। सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने नक्सलियों द्वारा लगाये गये आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in