Sukma: More than 21 thousand beneficiaries in the district benefited, 1978 people will get benefit in next 6 months
Sukma: More than 21 thousand beneficiaries in the district benefited, 1978 people will get benefit in next 6 months

सुकमा : जिले में 21 हजार से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित आगामी 6 माह में मिलेगा 1978 लोगों को लाभ

सुकमा 12 जनवरी (हि. स.)। सुकमा जिले में समाज कल्याण विभाग जिलेवासियों को विभागीय योजनाओं द्वारा लाभ पहुंचाने में सफल कार्य कर रहा है। शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत आम जन को आर्थिक लाभ देकर जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए जरूरतमंदो तक लाभ पहुंचाने का कार्य विभाग सुनिश्चित कर रहा है। विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुल 21 हजार 194 हितग्राहियों को शासन के विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभ पहुंचाया गया है। जिसमें कृत्रिम अंग उपकरण योजना, वरिष्ट नागरिक सहायता, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना, निशक्त वित्त विकास निगम द्वारा ऋण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, नवीन मुख्यमंत्री पेंशन योजना, परिवार सहायता योजना इत्यादि शामिल है। 6172 को मिल रही वृद्धावस्था पेंशन उप संचालक समाज कल्याण विभाग सुकमा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों को निरंतर पेंशन योजना से लाभ मिल रहा है। जिले के 6172 वृद्धजनों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के द्वारा आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है। इसके साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना से जिले के 3071 हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। आगामी 6 माह में 1978 को मिलेगा योजनाओं से लाभ उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्री बीएस बघेल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार, उनके मार्गदर्शन में जिले में सर्वे कर ऐसे लोगों का चिन्हांकन किया गया है जो आगामी 6 माह में विभागीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु पात्र हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि सर्वे के माध्यम से जिले में कुल 1978 लोग है जो आगामी 6 माह में पात्र हो जाएंगे, जिसमें 1040 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं द्वारा आर्थिक राशि का भुगतान प्रारम्भ किया जा चुका है। वहीं 938 हितग्राही 4 माह के भीतर पात्र की श्रेणी में आ जाएंगे जिसके पश्चात उन्हें योजनांतर्गत राशि प्रदान की जाएगी। दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने में भी सुकमा कर रहा बेहतर कार्य जिले के दिव्यांग जनों को भी शासन की हर योजना का लाभ मिल सके यह सुनिश्चित करने के लक्ष्य से सुदूर क्षेत्रों में जाकर योजनाओं का प्रचार कर रही है, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांग जनों को लाभ पहुंचाया जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा जिले में आज तक 2874 दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए है। इसके साथ ही 2764 हितग्राहियों को यूनीक डिसएबिलिटी कार्ड दिए गए हैं। विभाग द्वारा प्रति सोमवार को जिले के तीनों विकासखंड से दिव्यांग हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/मोहन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in