सुकमा:सड़क हादसे में मौत की खबर से दुखी हूए मंत्री लखमा, एक लाख रूपये सहायता का ऐलान

sukma-minister-lakhma-saddened-by-news-of-death-in-road-accident-announced-aid-of-one-lakh-rupees
sukma-minister-lakhma-saddened-by-news-of-death-in-road-accident-announced-aid-of-one-lakh-rupees

सुकमा, 1 मार्च, (हि..स.) । " छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक स्टेट स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी समेत दो युवक की मौत हो गई है और दो लोग घायल है, जिनका इलाज जारी है। बीजापुर जिले से दोनों खिलाड़ी अंतरराज्यीय क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे थे। जगदलपुर निवासी दो क्रिकेट खिलाड़ी अविनाश (अक्कू) और करनदीप अंतरराज्यीय क्रिकेट स्पर्धा खेलकर बीजापुर से जगदलपुर वापस जा रहे थे। इसी दौरान नकुलनार निवासी मोहन लेकामी (26 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ कुटरू के पेदुमपाल जा रहे थे। तभी माटवाड़ा के मोड़ पर यह भयानक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार दोनों बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक में सवार बाइक से दूर जा गिरे। दुर्घटना में राज्य स्तर के खिलाड़ी अविनाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे बाइक में सवार मोहन लेकामी ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा महिला और दूसरा खिलाड़ी करनदीप गंभीर रूप से घायल हैं। महिला भैरमगढ़ अस्पताल और करनदीप का मेकाज में इलाज जारी है। बीजापुर में सड़क हादसे में क्रिकेट खिलाड़ी अविनाश उइके की मौत की खबर पर मंत्री कवासी लखमा ने दुख प्रकट करते हुए बस्तर में क्रिकेट जगत को अविनाश उइके की मौत पर अपूरणीय क्षति बताया मंत्री कवासी लखमा ने कहा की रविवार को वे क्रिकेट समापन कार्यक्रम पर बीजापुर गए थे जहां आदीवासी युवा खिलाड़ी अविनाश उइके को बतौर बेस्ट विकेटकीपर का अवार्ड भी अपने हाथों से दिया था मंत्री कवासी लखमा अविनाश के परिवार को एक लाख रूपय आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान करते हुए युवा खिलाड़ी के परिजनों को हर सम्भव मदद देने की भी बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/ मोहन ठाकुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in