sukma-first-case-of-black-fungus-found-in-sukma-of-bastar-division
sukma-first-case-of-black-fungus-found-in-sukma-of-bastar-division

सुकमा:बस्तर संभाग के सुकमा में ब्लैक फंगस का पहला मामला मिला

जिला कोविड अस्पताल में कोरोना से एक युवक की हुई मौत सुकमा, 29 जून(हि.स.)। जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते ग्राफ के साथ ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियां बढ़ गयी हैं। सुकमा में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है, जिले के कोंटा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची एक महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गये हैं। जिसके बाद उसे मेकाज रिफर कर दिया गया है। वहीं जिला कोविड अस्पताल में राजामुंडा के एक युवक ने कोरोना से लड़ते हुए मंगलवार को दम तोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंटा निवासी महिला पिछले महीने कोरोना संक्रमित हुई थी। सुकमा कोविड अस्पताल से स्वस्थ्य होकर वापस लौट आई थी, लेकिन कुछ दिनो के बाद से महिला की सेहत बिगडऩे लगी। परिजनो ने बेहतर उपचार के लिए आंध्रप्रदेश के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। यहां महिला में ब्लैक फंगस की पुष्टि डॉक्टरों ने किया है। जिसके बाद परिजन महिला को लेकर कोंटा बीएमओ कपील कश्यप से संपर्क किये। बीएमओ ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया। सीएमएचओ सीबी प्रसाद बनसोड ने बताया कि बीमारी की गंभीरता को देखते हुए महिला को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। महिला पिछले माह कोविड पॉजिटिव थी। इलाज के बाद वह स्वस्थ्य होकर लौटी थी। डॉक्टरों ने बताया कि रविवार को जिला कोविड अस्पताल में राजामुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद ऑक्सीजन की कमी के कारण वेलिनेटर पर रखा गया था, उस युवक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया है। वर्तमान में कोविड अस्पताल में 05 मरीज ऑक्सीजन पर हैं, हालांकि उनका स्वास्थ्य ठीक है। हिन्दुस्थान समाचार/ मोहन /राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in