sukma-crpf-jawans-distribute-daily-useful-material-to-villagers
sukma-crpf-jawans-distribute-daily-useful-material-to-villagers

सुकमा : सीआरपीएफ जवानों ने ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्री किया वितरण

सुकमा, 22 अप्रैल (हि.स.)। सुकमा जिले के नरसापुरम में गुरुवार को स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 223 वाहिनी के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वाहिनी के द्वारा आसपास के ग्राम मिलमपल्ली, कुन्देड़, कोरमोर, कामापारा, जगरगुंडा, नरसापुरम व चिंतलनार के करीब 250 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। जिन्हें 223 वाहिनी के द्वारा गांव की पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल दिया गया, ताकि स्कूल आने- जाने में दिक्कत का सामना ना करने पड़े व ग्रामीणों को ब्लूटूथ स्पीकर व कई जरूरत के समाग्री का वितरण किया गया। जिसे पाकर ग्रामीणों व छात्राओं में खुशी देखने को मिली। सभी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 223 वाहिनी के अधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान कोरोला गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन सीआरपीएफ के द्वारा किया गया एवं ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए जरूरी उपाय बताएं। बटालियन के कमाण्डेन्ट रघुवंश कुमार ने बताया कि क्षेत्र की सुरक्षा व विकास के साथ साथ हमारी बटालियन ग्रामवासियों का विकास व उनकी जरूरत अनुसार उनकी मदद के लिए तत्परता से तैयार रहती है, साथ ही आसपास के ग्रामीणों को हमारे यूनिट के द्वारा नि:शुल्क मेडिकल उपचार व दवा भी दी जाती है। क्षेत्र में इस बार हमारे द्वारा पढ़ने वाली छात्राओं को सायकल सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से दिया जा रहा है, जिससे स्कूल जाने आने में सहूलियत मिल सके और अंदुरुनी क्षेत्रो में साइकिल का बड़ा महत्व व उपयोगी होता है, जिसे देखते हुए साइकिल वितरण का फैसला लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार /मोहन ठाकुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in