sukma-crpf-dig-gets-golden-disk-and-sp-sukma-gets-dg-disk-award
sukma-crpf-dig-gets-golden-disk-and-sp-sukma-gets-dg-disk-award

सुकमा : सीआरपीएफ डीआईजी को गोल्डन डिस्क एवं एसपी सुकमा को डीजी डिस्क अवॉर्ड मिला

सुकमा, 13 फरवरी (हि.स.)। नक्सलियों की फायरिंग के बाद बंद कैम्प को पुन: खोलने के बाद सबसे अच्छे कैंपों में से एक बनाने पर शनिवार को सीआरपीएफ के डीजी द्वारा एसपी कन्हैया लाल ध्रुव को डीजी डिस्क अवॉर्ड प्रदान किया I वहीं सीआरपीएफ डीआईजी योज्ञान सिंह को गोल्डन डिस्क अवॉर्ड दिया गया है। इसके साथ ही जिला पुलिस के जवानों को 05 लाख रुपये का रिवॉर्ड देने एवं सीआरपीएफ जवानों को अब 10 लाख रुपये रिवॉर्ड के तौर पर दिये जाने की घोषणा की गई है। इस दौरान सीआरपीएफके डीजी एपी माहेश्वरी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में घुर नक्सल प्रभावित इलाके मिनपा में नया कैंप खोला गया था, कैंप पर लगातार नक्सलियों की फायरिंग के बाद महज 15 दिनों में उस कैम्प को बंद कर दिया गया था। सीआरपीएफ के डीआईजी योज्ञान सिंह और एसपी कन्हैया लाल ध्रुव के नेतृत्व में सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा बीते 30 दिसम्बर को इस कैंप को पुन: खोला गया। इस कैंप के पुन: खुलने के बाद सीआरपीएफ डीजी एपी माहेश्वरी के साथ स्पेशल डीजी अशोक जुनेजा मिनपा कैंप पहुंचकर इसे प्रदेश का सबसे शानदार कैंप बताया था। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in