sukma-crpf-did-civic-action-program-distributed-the-needed-material
sukma-crpf-did-civic-action-program-distributed-the-needed-material

सुकमा : सीआरपीएफ ने किया सिविक एक्शन कार्यक्रम , बांटी जरूरत की सामग्री

सुकमा, 21 जून (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पोलमपल्ली में स्थित सीआरपीएफ बटालियन एफ 74 के द्वारा रविवार शाम को सिविक एक्सन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों को जरूरत के सामग्री का वितरण किया गया। सुरक्षाबलों के द्वारा सिविक एक्सन से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में यहां के ग्रामीणों से संपर्क कर उनकी परेशानियों से अवगत होकर प्रशासन तक ग्रामीणों की बातों को पहुंचाकर क्षेत्र के विकास के साथ सुरक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं। सीआरपीएफ बटालियन एफ 74 के कमांडेंट देवेन्द्र नाथ यादव के निर्देशानुसार एंव प्रयास मलिक सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में ग्राम पोलमपल्ली में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें पोलमपल्ली एंव आसपास के ग्रामीण शामिल थे। कार्यक्रम में ग्रामीणों को उनके जरूरत के अनुसार कपड़े, सिंनटेक्स, छाता, रेडियो तथा बच्चों को खेल सामग्री प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को मास्क लगाने एंव दूरी बनाये रखने के कोरोना नियम का पालन करने की समझाइस दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in