sukma-civic-exxon-program---crpf-hand-over-terra-water-filter-plant-to-villagers
sukma-civic-exxon-program---crpf-hand-over-terra-water-filter-plant-to-villagers

सुकमा:सिविक एक्सन प्रोग्राम- सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को टेरा वाटर फिल्टर प्लांट की दी सौगात

सुकमा, 29 अप्रैल (हि.स.) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ 226 वी वाहिनी के कमाण्डेन्ट मनोज कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम कुकानार के पेदापारा व धुररास मे सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में गाँव के ग्रामीण जन शामिल हुए। स्कूली बच्चों को खेल गतिविधियों में निखार लाने के लिए एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए वॉलीबॉल -नेट सहित अन्य खेल सामग्रियों का वितरण किया गया। पुरुषों को रेडियो महिलाओं को स्टील गुंडी, सोलर लाईट, आदि सामग्री उपलब्ध कराया गया तथा ग्राम कुकानार में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए टेरा फिल्टर लगाया गया है। टेरा फिल्टर अशुद्ध पानी को फिल्टर करने के लिए एक कम लागत वाला उपकरण है। फिल्टर को स्वच्छ पेयजल की जरूरतों को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है। खासकर जब पानी निलंबित कणों, लोहे और कुछ सुक्ष्मजीवों से समृध्द होता है,जिससे जल जनित रोग होते है। यह उन क्षेत्रो के लिए सबसे उपयुक्त है जहाँ सतही और भूजल स्त्रोतों जैसे कि खोदे गए कुओं, तालाबों नलकुपों और नदियों के पानी का उपयोग पीने के उद्देश्य से किया जाता है। कमाण्डेन्ट मनोज कुमार ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लोगों की जरूरतो को पुरा करने का प्रयास किया जाता है। जरूरत की चीज पाकर ग्रामीण काफी खुश हो जाते है। सिविक एक्शन प्रोगाम का मुख्या उद्देश्य समाज से भटके हुए लोगो को मुख्य धारा से जोडना है। उन्होंने नक्सली संगठन में शामिल लोगों से मुख्यधारा में शामिल होकर देश एवं समाज के विकास में योगदान देने की अपील की । इसी दौरान द्वितीय कमान अधिकारी विपीन यादव ने ग्रामीणों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि वर्तमान कोवीड 19 से बचने हेतु मास्क तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखे तथा शासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करे। सिविक एक्शन प्रोग्राम के दौरान उपकमांडेंट नरेश पाल, सहायक कमांडेंट किशोर कुमार आर सहित अन्य अधिकारी व जवानों के साथ ग्रामीण मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /मोहन ठाकुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in