sukma-after-silger-preparations-for-public-meeting-in-sarkeguda
sukma-after-silger-preparations-for-public-meeting-in-sarkeguda

सुकमा : सिलगेर के बाद सारकेगुड़ा में जनसभा की तैयारी

सुकमा, 21 जून (हि.स.)। जिले के सिलगेर में चले महीने भर के आंदोलन के बाद फिर से ग्रामीण सिलगेर में ही एकत्रित होना शुरू हो गए हैं। सिलगेर के पास सड़क पर बैठकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिलगेर से ग्रामीण एकत्रित होकर 27 और 28 जून को सारकेगुड़ा पहुंचेंगे, जहां विशाल जनसभा भी की जाएगी। इस संबंध में कुछ जानकार और पुलिस के कुछ अधिकारियों ने ग्रामीणों के नक्सलियों के दबाव में एकत्रित होने की बात भी कह रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार पांच सौ से अधिक संख्या में ग्रामीण रविवार को ही ग्रामीण सिलगेर पहुंच चूके है और लगातार सिलगेर के पास सड़क में बैठकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। वहीं पूर्व में मूलवासी बचाओ मंच द्वारा जारी किए गए पोस्टर में 28 जून को सारकेगुड़ा की बरसी पर विशाल जनसभा का भी ऐलान किया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि सिलगेर से ग्रामीण एकत्रित होकर 27 या 28 जून को सारकेगुड़ा पहुंचेंगे, जहां विशालजनसभा भी की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in