sukma-33-cattle-killed-due-to-lightning-thunderstorm
sukma-33-cattle-killed-due-to-lightning-thunderstorm

सुकमा : तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 33 मवेशियों की हुई मौत

सुकमा, 22 अप्रैल ( हि. स.)। सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े 33 मवेशियों की मौत हो गई है। वहीं पशुपालकों के लिए यह एक बड़ी क्षति हुई है। बुधवार के शाम तेज आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे बैठे 33 मवेशियों की मृत्यु हो गई। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंच तहसीलदार एवं सरपंच को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों के साथ सरपंच घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात तेज आंधी तूफान के बाद आकाशीय बिजली गिरने से पशुओं की मृत्यु हो गई। वहीं इन खेती के कामकाज समाप्त चुका है, उसके बाद पूरा इलाके के पशुओं को इसी प्रकार खुले में छोड़ दिया जाता है और गाय चारा चरकर आसपास के किसी पेड़ एवं सड़कों के किनारे बैठ जाते हैं। ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि मृत सभी मवेशियों का पंचनामा कर इसकी जानकारी छिंदगढ़ तहसीलदार को दे दी गई है। तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया है कि एक हफ्ते में पशु पालकों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ मोहन ठाकुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in