sukma---militia-member-arrested-with-explosive-substance-from-chintalnar-police-station-area-sent-to-jail
sukma---militia-member-arrested-with-explosive-substance-from-chintalnar-police-station-area-sent-to-jail

सुकमा :- चिंतलनार थाना क्षेत्र से विस्फोटक पदार्थ के साथ मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, भेजा जेल

सुकमा, 10 मई।(हि. स.) ।जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में ग्राम रावगुड़ा जंगल के पास एक नक्सली आरोपी विस्फोटक पदार्थ के साथ पुलिस के संयुक्त पार्टी के द्वारा गिरफ्तारकिया गया है । आरोपित नक्सली को सोमवार को सुकमा न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। जिला पुलिस बल एवं 201 वाहिनी कोबरा के द्वारा उक्त संयुक्त कार्यवाही की गई। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान एवं कोबरा 201 के कमाण्डेन्ट सौमित्र राव के मार्गदर्शन में, रविवार को थाना चिंतलनार से कोबरा एसी विपिन सिंग व एसी अमित सिंग के हमराह 201 वाहिनी कोबरा एवं उपनिरीक्षक विनय निराला, थाना प्रभारी चिंतलनार के हमराह जिला पुलिस बल एरिया डोमिनेशन, नक्सली आरोपितों की धरपकड़ हेतु ग्राम रावगुड़ा, रेवालीपारा, नरसापुरम् व मल्लेवागू नाला की ओर रवाना हुये थे। अभियान से वापसी के दौरान ग्राम रावगुड़ा के जंगल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला पकड़े हुए दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देखकर लूकने, छुपने व भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसे साथ लेकर थाना चिंतलनार लाया गया। थाना में बारीकी से गहन पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति अपना नाम सोड़ी देवा पिता सोड़ी केसा उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम तिम्मापुरम्, थाना चिंतलनार, जिला सुकमा का होना तथा नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया। उक्त व्यक्ति के पास रखे थैले को चेक करने पर थैला में तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो मीटर कोर्डेक्स वायर, सात मीटर बिजली वायर, तीन पेन्सील सेल, दो जिलेटिन रॉड एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री मिला। अवैध विस्फोटक रखने एवं ले जाने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर एवं नक्सल संगठन में काम करना बताने पर विस्फोट पदार्थ अधिनियम 1908 का अपराध सदर घटित पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त नक्सली पर वैथानिक कार्यवाही करते हुये रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को सुकमा न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। हिन्दुस्थान सामाचार/ मोहन ठाकुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in