Striking employment assistant tried suicide by consuming poison
Striking employment assistant tried suicide by consuming poison

हड़ताली रोजगार सहायिका ने जहर सेवन कर किया आत्महत्या का प्रयास

कोंड़ागांव, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले के बडेराजपुर जनपद क्षेत्र में सचिव और रोजगार सहायको की हड़ताल जारी है I इसी बीच एक रोजगार सहायिका तन्नू मरकाम द्वारा हड़ताल से घर लौटने के बाद जहर का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे समय रहते अस्पताल पहुंचाए जाने के चलते उक्त रोजगार सहायिका की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बडेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर में रोजगार सहायिका पद पर कार्यरत तन्नूमरकाम उम्र 30 वर्ष जो कि विश्रामपुरी मुख्यालय में चल रहे हड़ताल में शामिल थी। शुक्रवार को हड़ताल समाप्त होने के बाद रोजगार सहायिका सीधे अपने घर ओड़कापारा पहुंची और अपने कमरे में चली गयी। कुछ देर बाद जब परिवार वाले उसके कमरे में गए तो रोजगार सहायिका अचेतावस्था में थी, जिसे 108 की मदद से विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के बाद रोजगार सहायिका की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी में विश्रामपुरी अस्पताल में रोजगार सहायिका तन्नू मरकाम की हालत देखने नायाब तहसीलदार, थाना प्रभारी, जनपद पंचायत सीईओ पहुंचे। जिसके बाद उक्त रोजगार सहायिका को उचित ईलाज के लिए लगभग 10 बजे रात्रि ही जिला अस्पताल कोंडागांव के लिए रिफर कर दिया गया। फिलहाल पीड़िता की यह स्थिति सामान्य बताई जा रही है। विश्रामपुरी पुलिस समेत विभागीय अमला रोजगार सहायिका के द्वारा अचानक जहर का सेवन करने का कारण पता करने में जुट गया है। केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि रोजगार सहायिका द्वारा जहर सेवन करने की सूचना मिली है, जहर सेवन करने का निजी कारण भी हो सकता है, पुलिस जांच कर रही है। रोजगार सहायिका का उपचार जिला अस्पताल में जारी है तथा वह खतरे से बाहर है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in