एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड नक्सली मंटून पासवान को किया अरेस्ट
एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड नक्सली मंटून पासवान को किया अरेस्ट

एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड नक्सली मंटून पासवान को किया अरेस्ट

पटना, 9 जून (हि स)। बिहार एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को मोस्ट वांटेड नक्सली मंटून पासवान को गिरफ्तार किया है। मंटून पासवान को एसटीएफ की टीम ने लखीसराय जिले के क्यूल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार गया किया है। ज्ञात जानकारी के मुताबिक मंटून पासवान गुवाहाटी-पटना श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौट रहा था। गुप्त सूचना एसटीएफ की टीम को मिली और जैसे ही यह ट्रेन क्यूल स्टेशन पहुंची एसटीएफ की टीम ने मंटून को धर दबोचा। वर्ष 2017 में वैशाली जिले में एक ग्राम प्रधान तारकेश्वर पासवान की हत्या और कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने के बाद मंटून पासवान फरार हो गया था। वह पिछले तीन सालों से असम के किसी इलाके में छुपा हुआ था। बिहार एसटीएफ की टीम को महज 24 घंटे के अंदर यह दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। इससे पहले सोमवार को एसटीएफ की टीम ने हार्डकोर नक्सली महगू कोरा को गिरफ्तार किया था। वर्ष 2019 में नक्सलियों और एसटीएफ के बीच जिले केबरिया कोल जंगल में हुई मुठभेड़ी की घटना में भी महगू कोरा शामिल था। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। महगू कोरा पर जिले के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, नक्सली घटना को अंजाम देने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in