राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देगी 200 करोड़
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देगी 200 करोड़

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देगी 200 करोड़

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देगी 200 करोड़ गाजियाबाद, 31मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस (कोविद -19) के संक्रमण से लड़ने के लिए तमाम समाजसेवी संगठन मदद देने के लिए आगे आकर हाथ बढ़ा रहे हैं । इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारी एक दिन का वेतन राज्य सरकार के आपदा राहत कोष में दान देने की घोषणा की है। यह धनराशि 200 करोड़ रुपये बैठेगी। इसके अलावा विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की गाजियाबाद जिले की शाखा के अध्यक्ष देवब्रत चौधरी ने मंगलवार को बताया कि परिषद की समस्त संबद्ध एवं सहयोगी घटकों को प्रांतीय उपाध्यक्ष (पश्चिमांचल) जे पी चाहर' ने सभी परिषद के सभी सहयोगी संगठनों को भी पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि यह सहयोग धनराशि इस माह के वेतन से अपने आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से ददी जाएगी। चौधरी ने कहा है कि दान दी गई धनराशि कोरोना से लड़ते हुए पीड़ितों की सेवा में लगे चिकित्सा-स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई आदि कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने सहित रोगियों के निदान व उपचार के लिये जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने में उपयोगी साबित होगी। जिले में कार्यरत संगठन के संविदा कर्मियों ने मेरठ डिस्कॉम के एमडी अरविंद मल्लपा बंगारी को पत्र लिखकर एक दिन का वेतन दिए जाने की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष शमशाद अली,आशीष ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in