स्‍टेट बैंक ने भी रेपो रेट कट का लाभ ग्राहकों को दिया, नई दर 1 अप्रैल से प्रभावी

स्‍टेट बैंक ने भी रेपो रेट कट का लाभ ग्राहकों को दिया, नई दर 1 अप्रैल से प्रभावी

स्टेट बैंक ने भी रेपो रेट कट का लाभ ग्राहकों को दिया, नई दर 1 अप्रैल से प्रभावी नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। आरबीआई के रेपो रेट में कटौती के बाद देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने भी कहा कि रेपो रेट में कटौती का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। एसबीआई ने शुक्रवार को कहा कि वो रेपो रेट में 0.75 फीसदी कटौती का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को पहुंचाने का फैसला किया है। बैंक ने बताया कि उसकी नई ब्याज दर एक अप्रैल 2020 से प्रभावी होगी। इसके साथ ही स्टेट बैंक ने खुदरा और एकमुश्त बड़ी जमा राशि पर भी ब्याज दर में 0.20 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक की कटौती की है। एसबीआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था को व्यापक रूप से समर्थन देने के लिए आरबीआई के मौद्रिक नीति उपायों का समर्थन करते हुए एसबीआई ने भी कटौती की है। इसके तहत बाहरी मानक दर से जुड़ी कर्ज दर (ईबीआर) और रेपो दर से जुड़ी कर्ज दर (आरएलएलआर) के अंतर्गत कर्ज लेने वाले ग्राहकों को रेपो दर में 0.75 फीसदी कटौती का पूरा लाभ देने का फैसला किया है। एसबीआई ने बताया कि बाहरी मानक दर से जुड़ी कर्ज दर को 7.80 फीसदी से घटाकर 7.05 फीसदी वार्षिक कर दिया गया है, जबकि आरएलएलआर को 7.40 फीसदी से घटाकर 6.65 फीसदी पर ला दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in