शहीद हुआ पश्चिम बंगाल का लाल, मेरठ में रह रहे परिवार को डीएम और एसएसपी ने दी सांत्वना
शहीद हुआ पश्चिम बंगाल का लाल, मेरठ में रह रहे परिवार को डीएम और एसएसपी ने दी सांत्वना

शहीद हुआ पश्चिम बंगाल का लाल, मेरठ में रह रहे परिवार को डीएम और एसएसपी ने दी सांत्वना

मेरठ, 17 जून (हि.स.)। लद्दाख की गलवान घाटी में मंगलवार को चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में पश्चिम बंगाल निवासी हवलदार बिपुल राॅय भी शहीद हो गए हैं। शहीद हवलदार का परिवार मेरठ में कंकरखेड़ा की एक काॅलोनी में रहता है। सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी ने परिजनों को सांत्वना दी। शहीद हवलदार बिपुल राॅय का परिवार इस समय भी मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र की कुंदन कुंज काॅलोनी में ही रह रहा है। बिपुल की शहादत की खबर मिलने के बाद उनकी पत्नी रुम्पा और पांच साल की बेटी पर मानव दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बुधवार को शहीद के घर पर उनके परिवार सांत्वना देने के लिए सैन्य और प्रशासनिक अधिकारियों की भीड़ उमड़ी रही। डीएम अनिल धींगरा और एसएसपी अजय साहनी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैगाम लेकर शहीद हवलदार के परिवार से मिले। सैन्य अधिकारी शहीद के परिवार को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। जहां से उन्हें विमान द्वारा पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी के लिए रवाना किया जाएगा। डीएम अनिल धींगरा ने बताया कि शहीद बिपुल का पार्थिव शरीर भी विमान द्वारा गुरुवार को जलपाईगुड़ी ही पहुंचेगा। जलपाईगुड़ी के बिन्दीपारा गांव में शहीद का अंतिम संस्कार होगा। गौरतलब है कि शहीद हुए हवलदार बिपुल राॅय दो साल पहले तक सिग्नल कोर मेरठ में तैनात रहे थे। लद्दाख में तैनाती के बाद से ही उनका परिवार मेरठ में रह रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in