श्रीरामपुर और रिसड़ा के ज्यादातर मेडिकल स्टोर्स से मास्क और सैनिटाइजर गायब

श्रीरामपुर और रिसड़ा के ज्यादातर मेडिकल स्टोर्स से मास्क और सैनिटाइजर गायब

श्रीरामपुर और रिसड़ा के ज्यादातर मेडिकल स्टोर्स से मास्क और सैनिटाइजर गायब फुटपाथ और मोदीखाना दुकानों में बिक रहा है मास्क श्रीरामपुर, 18 मार्च (हि. स.)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इन दिनों पूरे देश में मास्क और सैनिटाइजर की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। इस कारण बाजारों में उनकी कमी देखी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को हुगली जिले के श्रीरामपुर और रिसड़ा इलाके में स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का दौरा हमारे पत्रकारों ने किया और पाया कि श्रीरामपुर और रिसड़ा में भी मास्क और सैनिटाइजर की बहुत कमी है। मास्क इक्का-दुक्का मेडिकल स्टोर्स में बिकते हुए पाए गए लेकिन सैनिटाइजर कहीं नहीं मिला। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन के सब-वे के पास फुटपाथ पर बिना किसी मानक का ध्यान रखते हुए मास्को को बिकता हुआ देखा गया। विक्रेता 20 और 30 रुपये में मास्क बेच रहा था और यह दावा कर रहा था इन मास्को से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। इसके अलावा कुछ कपड़े की दुकानों और मोदीखाना दुकानों में भी मास्क बिकते हुए देखे गए। विक्रेता इन मास्को की मनमानी कीमत ग्राहकों से वसूल कर रहे थे। हालांकि मास्क की कालाबाजारी को रोकने के लिए बुधवार को शेवड़ाफूली में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट और बैद्यवाटी नगरपालिका की ओर से अभियान चलाया गया था। लेकिन इसका कोई भी प्रभाव पास के शहर श्रीरामपुर और रिसड़ा में बुधवार को देखने को नहीं मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना मानकों को ध्यान में रखते हुए फुटपाथ पर और मोदीखाना दुकानों में बिक रहे मास्क कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में कितने कारगर होंगे। स्थानीय लोग आरोप हैं कि कोरोना के नाम पर कुछ आसाधु व्यवसायी मानकों की अवहेलना कर मास्क बेच रहे हैं और अपना धंधा कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in