हैमिल्टन टेस्ट : न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 519 रन बनाकर घोषित की,विलियमसन का दोहरा शतक
हैमिल्टन टेस्ट : न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 519 रन बनाकर घोषित की,विलियमसन का दोहरा शतक

हैमिल्टन टेस्ट : न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 519 रन बनाकर घोषित की,विलियमसन का दोहरा शतक

हैमिल्टन, 04 दिसम्बर (हि.स.)। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 519 रन बनाकर घोषित कर दी। न्यूजीलैंड के लिये कप्तान केन विलियमसन ने 251 रनों की बेहतरीन दोहरी अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 26 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 49 रन बना लिए हैं। क्रेग ब्राथवेट 20 और जॉन कैम्पबेल 22 रन बनाकर नाबाद हैं। कैरेबियाई टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 470 रन पीछे है। विलियमसन ने 412 गेंदों का सामना कर 34 चौके और 2 छक्के लगाए। विलियमसन के अलावा केल जेमीसन ने बेहतरीन 51 रनों की नाबाद पारी खेली। विलियमसन पहले दिन स्टम्प्स तक 97 रनों पर नाबाद लौटे थे। उनके साथ रॉस टेलर 31 रनों पर नाबाद थे। दूसरे दिन टेलर 38 के निजी योग पर आउट हो गए जबकि विलियमसन की पारी जारी रही। विलियमसन ने 224 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर 369 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया। विलियमसन का यह टेस्ट मैचो में सर्वोच्च निजी योग है। उन्होंने अपने करियर में 22 शतक पूरे कर लिए हैं। न्यूजीलैंड ने 145 ओवर खेलते हुए सात विकेट पर 519 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जेमीसन 64 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद लौटे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in