सुनील नारायण ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच विनिंग पारियां खेल सकते हैं : ईयोन मोर्गन
सुनील नारायण ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच विनिंग पारियां खेल सकते हैं : ईयोन मोर्गन

सुनील नारायण ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच विनिंग पारियां खेल सकते हैं : ईयोन मोर्गन

शारजाह,04 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली 18 रनों की हार के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज ईयोन मोर्गन ने सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण का समर्थन करते हुए कहा कि उनका रवैया हमेशा सकारात्मक रहता है और वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच विनिंग पारियां खेल सकते हैं। बता दें कि सुनील नारायण अभी तक आईपीएल 13 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक चार मैच खेले हैं और केवल 27 रन बनाए हैं। मैच के बाद मोर्गन ने कहा,"सुनील उस तरह का खिलाड़ी है जो आईपीएल में मैचविनिंग पारियां खेल सकता है। जब आप उसकी पिछले सीजन की पारियों को देखते हैं तो वो लगातार अच्छी पारियां नहीं रही थी। वो हमेशा सकारात्मक रवैया अपनाता है और हम उसी तरह से क्रिकेट खेलना चाहते हैं।" 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोर्गन ने छठें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 गेंदो पर एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली लेकिन बावजूद इसके वह केकेआर को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मोर्गन ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर 78 रनों का साझेदारी बनाई। मोर्गन एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर आउट हुए लेकिन त्रिपाठी आखिर तक टिके रहे। आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रनों की जरूरत थी लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने त्रिपाठी को बोल्ड कर दिल्ली को जीत दिलाई। मोर्गन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि गेंदबाजी में हमारी ओर से ज्यादा गलतियां हूं। जब आप शरजाह आते है तो आप 200 से ज्यादा रन बनने की उम्मीद करते हैं। हम आखिरी ओवर तक मुकाबले में थे।" उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी खेल में आगे थी। नितीश राणा ने अच्छा खेला। राहुल ने भी अलग तरह से गेंद को हिट किया। जब वो बल्लेबाजी क्रम में नीचे खेलता है और इस तरह की पारी बनाता है तो ये हमारे लिए सकारात्मक है। ये लगभग रसेल जैसा है। इसलिए बहस ये होगी कि आप उसे वहां क्यों नहीं रखना चाहेंगे जहां वो है।" बता दें कि इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया,जवाब में केकेआर की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाये और मैच 18 रनों से गंवा दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in