सीपीएल : टीकेआर और बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने अपने शुरुआती मैच जीते
सीपीएल : टीकेआर और बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने अपने शुरुआती मैच जीते

सीपीएल : टीकेआर और बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने अपने शुरुआती मैच जीते

तरौबा [त्रिनिदाद और टोबैगो], 19 अगस्त (हि.स.)। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) और बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने मंगलवार देर रात खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के अपने शुरुआती मैचों में जीत दर्ज की। सीपीएल 2020 के पहले दिन टीकेआर ने गुयाना अमेज़न वारियर्स को चार विकेट से हराया जबकि बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में सेंट किट्स और नेविस पेट्रियट्स को छह रनों से शिकस्त दी। टीकेआर और गुयाना के बीच सीपीएल का उद्घाटन मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ। जिसके कारण मैच 20 ओवरों की बजाय 17-17 ओवरों का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना ने 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये। गुयाना की तरफ से शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली। टीकेआर के लिए, सुनील नारायण ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर दो विकेट लिए। टीकेआर ने यह लक्ष्य 16.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। सुनील नारायण ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली। नरेन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए। प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी ओर, बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित बीस ओवरों में 9 विकेट पर 153 रन बनाये। कप्तान जेसन होल्डर ने 38 रन की पारी खेली और अंत में राशिद खान ने 26 रन बनाकर बारबाडोस का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। जवाब में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स 20 ओवरों में 5 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। पैट्रियट्स के लिए, जोशुआ दा सिल्वा ने 41 रन बनाए, जबकि बेन डंक ने 34 रनों की पारी खेली। बारबाडोस के लिए मिशेल सेंटनर और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in