साहसिक खेल अकादमी टिहरी के हस्तांतरण को लेकर आईटीबीपी और पर्यटन विभाग के बीच करार
साहसिक खेल अकादमी टिहरी के हस्तांतरण को लेकर आईटीबीपी और पर्यटन विभाग के बीच करार

साहसिक खेल अकादमी टिहरी के हस्तांतरण को लेकर आईटीबीपी और पर्यटन विभाग के बीच करार

प्रकाश कपरूवाण देहरादून/जोशीमठ, 21 सितम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के मध्य साहसिक खेल अकादमी टिहरी के हस्तांतरण सम्बन्धी समझौता पत्र (एमओयू) पर आज यहां हस्ताक्षर किये गए।आईटीबीपी के अनुभव व जोखिम भरे साहसिक खेलों में ख्याति को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा आईटीबीपी के साथ यह समझौता किया गया। आईटीबीपी का पर्वतारोहण एवं स्कीईंग संस्थान औली साहसिक खेलों जैसे पर्वतारोहण, स्कीईंग, राफ्टिंग एवं रॉक क्लाइंबिंग में अपना विशिष्ट स्थान बना चुका है तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईटीबीपी ने साहसिक खेलों में अपना एक मुकाम हासिल किया है। आईटीबीपी सुरक्षा एवं पुलिस बलों के कर्मियों को लंबे अरसे से प्रशिक्षण दे रहा है। अब इस कड़ी में नए खेल जैसे क्याकिंग, केनाईंग, रोईंग, सेलिंग, पैरा सेलिंग और पैराग्लाइडिंग इत्यादि खेल भी जुड़ने जा रहे हैं। सहमति से एमओयू के आधार पर लीज पर साहसिक खेल अकादमी टिहरी आईटीबीपी को दी जाएगी। इसमें वाटर स्पोर्ट्स, क्याकिंग, केनाईंग, रोईंग, सेलिंग, पैरा सेलिंग और पैराग्लाइडिंग इत्यादि साहसिक खेलों तथा वाटर रेस्क्यू और लाइफ सेविंग कोर्स में आईटीबीपी के अलावा अन्य सैनिक बल, पुलिस बल एवं स्थानीय युवक युवतियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस साहसिक खेल संस्थान के माध्यम से साहसिक खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। आईटीबीपी का उत्तराखंड से अटूट रिश्ता रहा है। आईटीबीपी की अधिकतर तैनाती हिमालय क्षेत्र में है तथा इसमें स्थानीय प्रशासन को आपदा या अन्य आवश्यकता होने पर फर्स्ट रिस्पांडर के तौर पर हमेशा मदद की है, जिसकी मिसाल साल 2013 में उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ आपदा के समय की है। एमओयू हस्ताक्षरित होने से भविष्य में आईटीबीपी और उत्तराखंड शासन के बीच सामंजस्य बनेगा। इस अकादमी में जल क्रीड़ा एवं माउंटेनियरिंग ट्रेनिंग आरंभ करने के लिए आईटीबीपी के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान के पिछले 2 वर्षों से निरंतर प्रयास के परिणाम स्वरूप आज यह एमओयू संपन्न हुआ। इस प्रकार की गतिविधियों से उत्तराखंड में टूरिज्म के अलावा नवयुवकों को एडवेंचर स्पोर्ट्स में नई दिशा प्राप्त होगी। एमओयू पर आईटीबीपी की ओर से डीआईजी गंभीर सिंह चौहान एवं उत्तराखंड शासन की ओर से पर्यटन विभाग के निदेशक प्रशांत आर्या ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान नीलाभ किशोर, महानिरीक्षक उत्तरी सीमांत, आईटीबीपी, देहरादून, अशोक नेगी, डीआईजी, अपर्णा कुमार, डीआईजी, देहरादून, आरके नरवाल, डीआईजी, रंजीत सिंह राणा डीआईजी एवं आईटीबीपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in