साल के अंत तक कोविड -19 के बीच ओलंपिक को आयोजित करने के उपायों का आकलन कर लिया जाएगा: कोट्स
साल के अंत तक कोविड -19 के बीच ओलंपिक को आयोजित करने के उपायों का आकलन कर लिया जाएगा: कोट्स

साल के अंत तक कोविड -19 के बीच ओलंपिक को आयोजित करने के उपायों का आकलन कर लिया जाएगा: कोट्स

सिडनी, 15 सितंबर (हि. स.)। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के उपाध्यक्ष जॉन कोट्स ने मंगलवार को कहा कि वे 2021 में टोक्यो ओलंपिक को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं और वे साल के अंत तक यह तय करेंगे कि कोरोनावायरस के बीच सुरक्षित रहने के लिए उन्हें क्या "काउंटर उपाय" अपनाने चाहिए। कोट्स को 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए आईओसी की समन्वय आयोग समिति में शामिल किया गया था, मगर यह खेल कोरोनावायरस महामारी के चलते एक साल के लिए निलंबित कर दिए गए। कोट्स ने कहा कि खेलों के आयोजन के लिए जो कुछ भी संसाधन जरूरी हैं, वे उनको देख रहे हैं। उन्होंने कहा, "इस समय हमारा काम आगे बढ़ना है। हमें जिस बात का इंतज़ार करना है वह यह है कि हम कौन से काउंटर उपायों के साथ कोरोनावायरस के बीच आगे बढ़ सकते हैं।" उन्होंने कहा, "समारोह की सीमा, भीड़ की भागेदारी की सीमा, खिलाड़ियों के लिए आवश्यक संगरोध, जब वे जापान आएंगे। इन सब चीजों पर ध्यान देना है।" उन्होंने कहा, "जब तक हम वर्ष के अंत तक पहुँचते हैं, तब तक हम इस बात का आकलन कर लेंगे कि हमें किन काउंटर-उपायों के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है।" इससे पहले, टोक्यो के अधिकारी भी यह कह चुके हैं कि उनका इरादा हर हालात में 2021 में खेलों को आयोजित करने का है, भले ही महामारी का प्रसार कम हो या नहीं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in