शाहिद अफरीदी नीजि कारणों के चलते एलपीएल छोड़ घर लौटे, फैंस से किया जल्द वापसी का किया वादा
शाहिद अफरीदी नीजि कारणों के चलते एलपीएल छोड़ घर लौटे, फैंस से किया जल्द वापसी का किया वादा

शाहिद अफरीदी नीजि कारणों के चलते एलपीएल छोड़ घर लौटे, फैंस से किया जल्द वापसी का किया वादा

नई दिल्ली, 03 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी नीजि कारणों के चलते लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के बीच में ही स्वदेश लौट गए हैं। अफरीदी एलपीएल फ्रेंचाइजी गाले ग्लेडियेटर्स के कप्तान हैं। हालांकि उन्होने अपने फैंस से वादा किया है कि वे कुछ ही दिन में वापस लौट कर दोबारा लीग से जुडेंगे। दरअसल, अफरीदी की बेटी की तबीयत खराब है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसी कारण अफरीदी को पाकिस्तान लौटना पड़ा है। अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, "दुर्भाग्य से एक व्यक्तिगत एमरजेंसी के कारण मुझे घर वापस जाना पड़ रहा है। मैं स्थिति से निपटने के तुरंत बाद एलपीएल में अपनी टीम में शामिल होने के लिए वापस आऊंगा। शुभकामनाएं।" हालांकि, एलपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने बाद में खुलासा किया कि अफरीदी की बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एलपीएल ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "क्या आपको शाहिद अफरीदी की वापसी का कारण पता है? उनकी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।" एलपीएल में अबतक अफरीदी की टीम गाले ग्लेडियेटर्स का प्रदर्शन खराब रहा है और वे अपने शुरुआती तीनों मुकाबले हार कर 0 अंकों के साथ लीग टेबल में सबसे नीचे हैं। हिंदुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in