शशि थरूर ने संजू सैमसन को बताया अगला धोनी, गंभीर ने कहा-उन्हें किसी और के जैसा बनने की जरूरत नहीं
शशि थरूर ने संजू सैमसन को बताया अगला धोनी, गंभीर ने कहा-उन्हें किसी और के जैसा बनने की जरूरत नहीं

शशि थरूर ने संजू सैमसन को बताया अगला धोनी, गंभीर ने कहा-उन्हें किसी और के जैसा बनने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के नौवें मैच में किंग्स एकादश पंजाब के खिलाफ 85 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले संजू सैमसन की तारीफ करते हुए उन्हें अगला महेंद्र सिंह धोनी बताया। थरूर ने ट्वीट किया,"राजस्थान रॉयल्स को क्या शानदार जीत मिली है। मैं संजू सैमसन को काफी समय से जानता हूं और जब वो 14 साल के थे तो मैंने उनसे कहा था कि वो अगले एमएस धोनी हो सकते हैं। वो दिन आ चुका है।आईपीएल में दो शानदार पारी के बाद वर्ल्ड क्लास प्लेयर आ चुका है।" हालांकि थरूर की यह बात भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को नागवार गुजरी। गौतम ने थरूर के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा, "संजू सैमसन को किसी और जैसा होने की कोई जरूरत नहीं है। वो इंडियन क्रिकेट में 'द' संजू सैमसन होंगे।" बता दें कि राजस्थान के खिलाफ पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल के तूफानी शतक और केएल राहुल के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 106 रन बनाये। वहीं राहुल ने 69 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम ने भी पलटवार करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ,राहुल तेवतिया और संजू सैमसन की अर्धशतकों की बदौलत 19.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मिथ ने 50,तेवतिया ने 53 और सैमसन ने 85 रन बनाए। इस मैच में पंजाब की तरफ से 11और राजस्थान की तरफ से 18 छक्के लगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in