लॉकडाउन के दौरान अपनी पावर-हिटिंग क्षमता पर काम किया : संजू सैमसन
लॉकडाउन के दौरान अपनी पावर-हिटिंग क्षमता पर काम किया : संजू सैमसन

लॉकडाउन के दौरान अपनी पावर-हिटिंग क्षमता पर काम किया : संजू सैमसन

शारजाह, 23 सितंबर (हि.स.)। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 32 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद, राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने कोरोनोवायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अपनी पावर-हिटिंग क्षमता पर काम किया। उनकी यह टिप्पणी शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सीएसके पर मिली 16 रन की जीत के बाद आई है। सैमसन को महज 32 गेंदों में 74 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित बीस ओवरों में 7 विकेट पर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन बनाए। राजस्थान की पारी के अंतिम ओवर में जोफ्रा आर्चर ने सीएसके के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के ओवर में 30 रन बटोरे। पुरस्कार वितरण समारोह में सैमसन ने कहा, “मेरा गेम प्लान वहां खड़े रहकर मारना था। अगर गेंद मेरे एरिया में होगी तो मैं इसके लिए जाऊंगा, गेंद अगर आपके एरिया में है तो उसे मारने की इच्छा रखना जरूरी है।” उन्होंने कहा, “मैंने अपनी फिटनेस, डाइट और ट्रेनिंग पर काफी काम किया क्योंकि मेरा खेल पावर हिटिंग का है। मुझे लगता है कि इस पीढ़ी में लंबा मारने की मांग है। इन पांच महीनों में मेरे पास इस पर काम करने का समय था। मुझे लगता है कि मैंने अपनी ताकत को बढ़ाया है।” सैमसन एक विकेटकीपर भी हैं और उन्होंने चेन्नई के खिलाफ दो अच्छे कैच भी पकड़े। राजस्थान के पास रोबिन उथप्पा और जोस बटलर के रूप में विकेटकीपिंग के दो विकल्प और मौजूद हैं। बटलर हालांकि अभी टीम से जुड़े नहीं हैं। सैमसन ने कहा, “हर कोई विकटकीपिंग करना पसंद करता है, कोई भी मैदान पर भागना पसंद नहीं करता, लेकिन यह कोच पर निर्भर है।” हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in