लीजेंड्स शतरंज टूर्नामेंट में आनंद को मिली लगातार पांचवीं हार
लीजेंड्स शतरंज टूर्नामेंट में आनंद को मिली लगातार पांचवीं हार

लीजेंड्स शतरंज टूर्नामेंट में आनंद को मिली लगातार पांचवीं हार

नई दिल्ली,26 जुलाई (हि.स.)। पांच बार के विश्व चैंपियन भारतीय ग्रैंड मास्टर विश्वनाथ आनंद को लीजेंड्स टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। आनंद को हंगरी के पीटर लेको ने 3-2 से हरा दिया। बेस्ट ऑफ फोर के पहले गेम में आनंद ने जीत हासिल की, लेकिन अगले दोनों गेम ड्रॉ रहे। लेको ने आखिरी चौथा मैच जीत स्कोर बराबर कर लिया। इसके बाद हंगरी के खिलाड़ी ने ट्राइ ब्रेकर मुकाबला जीत मैच अपने नाम किया। आनंद को अभी तक इस टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली है और वह अंकतालिका में सबसे नीचे ही बने हुए हैं। आनंद को इससे पहले, पीटर स्वीलडर, मैग्नस कार्लसन, व्लादिमीर क्रामनिक और अनीश गिरी ने हराया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in