राहुल को दो जीवनदान देने की वजह से हमें 35-40 रन का अतिरिक्त नुकसान हुआ : विराट कोहली
राहुल को दो जीवनदान देने की वजह से हमें 35-40 रन का अतिरिक्त नुकसान हुआ : विराट कोहली

राहुल को दो जीवनदान देने की वजह से हमें 35-40 रन का अतिरिक्त नुकसान हुआ : विराट कोहली

दुबई, 25 सितंबर (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 97 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की टीम के लिए ही नहीं बल्कि कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह मैच एक बुरे स्वप्न की तरह साबित हुआ। कोहली ने पहले पंजाब के कप्तान केएल राहुल के दो कैच छोड़े और इसके बाद वह बल्ले से भी असफल रहे और केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल जब 83 और 89 रन पर थे, तो कोहली ने उनका कैच छोड़ा। जिसके बाद राहुल ने 69 गेंदों पर 136 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने मैच के बाद कहा,"हमने मैच के बीच में काफी अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि पंजाब की शुरुआत काफी अच्छी रही थी, लेकिन बाद में हमने अच्छी वापसी की। हालांकि केएल राहुल को दो-दो जीवनदान देने की वजह से हमें 35-40 रन का अतिरिक्त नुकसान हुआ। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। ये दिन मेरे लिए अच्छा साबित नहीं हुआ।" उन्होंने कहा,"अगर हम पंजाब की टीम को 180 तक भी रोक देते तो हमारी टीम पर दूसरी पारी में पहले ही गेंद से दवाब नहीं होता।" कोहली ने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर ऐसा हो जाता है और हमें इसे स्वीकार करना ही होगा। पहला मैच हमारे लिए अच्छा था तो ये मैच बुरा रहा। हमने इस मैच में अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा है और उससे सबक लेकर आगे बढ़ना होगा।" गौरतलब है कि केएल राहुल की धमाकेदार शतकीय पारी (नाबाद 132 रन, 69 गेंद, 14 चौके और सात छक्के) की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-2020 के एकतरफा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 97 रन से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में आरसीबी 17 ओवरों में 109 रनों पर सिमट गई। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in