मैनचेस्टर सिटी के पूर्व मिडफील्डर डेविड सिल्वा हुए कोरोना से संक्रमित
मैनचेस्टर सिटी के पूर्व मिडफील्डर डेविड सिल्वा हुए कोरोना से संक्रमित

मैनचेस्टर सिटी के पूर्व मिडफील्डर डेविड सिल्वा हुए कोरोना से संक्रमित

मैड्रिड, 01 सितंबर (हि.स.)मैनचेस्टर सिटी के पूर्व मिडफील्डर डेविड सिल्वा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके नए क्लब रियल सोसिएदाद ने उक्त जानकारी दी। 34 वर्षीय, सिल्वा इस महीने की शुरुआत में एक नि: शुल्क स्थानांतरण पर ला लीगा क्लब रियल सोसिएदाद में शामिल हुए थे,लेकिन सैन सेबेस्टियन पहुंचने के बाद उनका कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक निकला। सोसिएदाद ने एक बयान में कहा कि स्पेन में उतरने के 72 घंटे के भीतर यह सिल्वा का दूसरा परीक्षण था। पहले परीक्षण में उनकी रिपोर्ट नकारात्मक आई थी। पूर्व विश्व कप और यूरोपीय चैम्पियनशिप विजेता, सिल्वा ने सोसिएदाद के साथ दो साल के समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले मैनचेस्टर सिटी के अपने अनुबंध को समाप्त किया था। क्लब ने कहा कि फिलहाल सिल्वा आइसोलेशन में हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। सिल्वा की नई टीम के साथी मिकेल ओयारज़बल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं और उनकी जगह फॉरवर्ड जेरार्ड मोरेनो को स्पेनिश टीम में शामिल किया गया है। स्पेनिश टीम गुरुवार को स्टटगार्ट में अपने राष्ट्र लीग मैच में जर्मनी का सामना करेगी। ला लीगा के 2020-21 सत्र की शुरुआत 12 सितंबर से हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in