भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे वार्नर और एबॉट
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे वार्नर और एबॉट

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे वार्नर और एबॉट

मेलबर्न, 23 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और हरफनमौला खिलाड़ी सीन एबॉट भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। डेविड वार्नर को ग्रोइन इंजरी हुई है जिसके कारण वह भारत के खिलाफ हुई तीन एकदिनी मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे और वह पहले टेस्ट मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। सिडनी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण उन्हें मेलबर्न में शिफ्ट किया गया था और दोनों खिलाड़ी सिडनी में होने वाले मुकाबले से पहले टीम के साथ जुडेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा,"बोर्ड के कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए बॉयो सुरक्षित प्रोटोकॉल उन्हें बॉक्सिंग डे-टेस्ट के शुरू होने से पहले टीम के साथ जुड़ने की अनुमति नहीं देते हैं। डेविड वार्नर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और वो दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं।" दूसरी तरफ हरफनमौला खिलाड़ी सीन एबॉट जो अभ्यास मैच में चोटिल हुए थे, वो पूरी तरह से फिट हैं और मैच के लिए उपलब्ध थे। हालांकि, नियमों के कारण वो टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हैं, उसने एडिलेड में हुए डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in