बारबाडोस के खिलाफ क्रिस ग्रीन ने की सबसे किफायती गेंदबाजी, हासिल की खास उपलब्धि

बारबाडोस के खिलाफ क्रिस ग्रीन ने की सबसे किफायती गेंदबाजी, हासिल की खास उपलब्धि
बारबाडोस के खिलाफ क्रिस ग्रीन ने की सबसे किफायती गेंदबाजी, हासिल की खास उपलब्धि

त्रिनिदाद, 02 सितम्बर (हि.स.)। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2020) में बारबाडोस ट्राईडेंट्स के खिलाफ गुयाना अमेजन के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर क्रिस-ग्रीन ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। इस मैच में ग्रीन ने 4 ओवर में मात्र 3 रन देकर 1 विकेट अपने किया जिसमें 2 मेडन ओवर शामिल थे। इसके साथ ही ग्रीन ने टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की ओर से फेंके गए सबसे किफायती स्पैल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। क्रिस ग्रीन से पहले ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल स्टार्क ने बिग बैश लीग में किफायती स्पैल का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। स्टार्क ने 4 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।क्रिस ग्रीन टी-20 क्रिकेट में चार ओवर के स्पेल में तीन रन या उससे कम रन देने वाले 11 खिलाड़ियों में से एक हैं और वह सीपीएल में ऐसा करने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ किफायती स्पैल का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहमम्द इरफान के नाम है जिन्होंने सीपीएल 2018 में बारबाडोस की ओर से 4 ओवर में 1 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे जिसमें 3 ओवर मेडन भी शामिल थे। क्रिस ग्रीन के इस शानदार स्पैल की बदौलत गुयाना अमेजन ने बारबाडोस को 8 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस की टीम 20 ओवर में सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद गुयाना ने 17वें ओवर में 2 विकेट खोकर ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in