फन क्रिकेट क्रिकेटरों से कोसो हुआ दूर
फन क्रिकेट क्रिकेटरों से कोसो हुआ दूर

फन क्रिकेट क्रिकेटरों से कोसो हुआ दूर

कानपुर, 11 अक्टूबर (हि. स.)। कानपुर क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार होगा जब अक्टूबर महीने में मैदान पर बल्ले और गेंद का आमना सामना नही हो पा रहा है। वास्तविक क्रिकेट क्रिकेटरों से वैसे थोड़ा दूर है लेकिन फन क्रिकेट क्रिकेटरों से कोसों दूर नजर आ रहा है इसे कोरोना का भय ही कहेंगे नही तो इस समय पूर्व में कई फन क्रिकेट की प्रतियोगिताओं में से एक का समापन भी किया जा चुका होता था। जहां कोरोना की मार से क्रिकेटर अपना अभ्यांस भी सही से करने में असमर्थ रहे तो अब अनलॉक की पाचवीं प्रक्रिया के तहत जब सब धीरे-धीरे शुरु हो चुका है केवल खेलों की गतिविधियों को सुचारू रूप से चालू करने के लिए आयोजक ही हिम्मत नही उठा पा रहे है। बीते कई सालों से नगर में फन क्रिकेट की भी शुरुआत हो चुकी है लेकिन इस बार कोई भी आयोजक इस ओर अपना ध्यान आकृष्ठ करने की जहमत ही नही उठा पा रहा है। आपको बतातें चलें कि, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन तो सन्डेे क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन कर ही रहा था। लेकिन उसके अलावा भी कुछ संगठन निजी तौर पर फन क्रिकेट को जन्म दे चुके थे। अब वह भी क्रिकेट करा पाने का साहस नही दिखा पा रहे हैं। कानपुर नगर के अलावा आसपास के जनपदों से नगर आकर क्रिकेट खेलने वाले खिलाडियों को फन क्रिकेट खेलने को तो मिलता ही है उससे उनका एक्सपोजर भी हो जाता है। नगर के क्रिकेटरों की मांग है कि अब कोरोना काल के शायद अंतिम चरण में सरकार ने, खेल गतिविधियों को शुरु करने का निर्देश जारी कर दिया है तो फन क्रिकेट का आगाज भी एक बार फिर से शुरु हो जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in