पराग्वे में अगले सप्ताह से होगी टेनिस की वापसी
पराग्वे में अगले सप्ताह से होगी टेनिस की वापसी

पराग्वे में अगले सप्ताह से होगी टेनिस की वापसी

पराग्वे, 06 जून (हि.स.)। कोरोना वायरस महामारी के बीच चेक गणराज्य की राजधानी पराग्वे में अगले सप्ताह से टेनिस की वापसी हो रही है। अगले सप्ताह दर्शकों के साथ एक महिला चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार होगा। 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में छह-छह खिलाड़ियों की दो टीमें होंगी। एक टीम का नेतृत्व विश्व के तीसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्कोवा और दूसरी टीम का नेतृत्व दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा करेंगी। दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। टूर्नामेंट के प्रमोटर टोमस पेटेरा ने कहा, ” हम कुछ लोगों के साथ इसकी शुरूआत करेंगे। मैं मानात हूं कि इसकी संख्या में धीरे धीरे इजाफा होगा। प्लिस्कोवा की टीम में उनकी बहन क्रिस्टिना, माकेर्टा वोंदरूसोवा, कैरोलिना मुकोवा, तेरेजा मार्टिनकोवा और जूनियर निकोला बरटुंका शामिल हैं। वहीं, क्वितोवा की टीम में बरबोरा स्टाइकोवा, कैटरिना सिनियाकोवा, बरबोरा क्रजिसिकोवा, रूसियन एकातेरिना एलेक्जेंद्रोवा और जूनियर लिंडा फ्रुरहर्विटोवा शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in