नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप की विजेता बनीं उत्तर प्रदेश की टीमें
नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप की विजेता बनीं उत्तर प्रदेश की टीमें

नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप की विजेता बनीं उत्तर प्रदेश की टीमें

हरिद्वार, 25 दिसम्बर (हि.स.)। स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान पर्व पर उत्तराखंड टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धानंद मेमोरियल प्रथम नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीमों ने बाजी मारी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि फेडरेशन के उपाध्यक्ष झबरेडा के विधायक देशराज कर्णवाल और विशिष्ट अतिथि वैदिक डॉ. अनिता स्नातिका डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. नवनीत परमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को पांच विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की। बालिका वर्ग में लगातार आठवीं बार उत्तर प्रदेश की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान उत्तराखंड एवं तृतीय स्थान महाराष्ट्र की टीमों ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान महाराष्ट्र ने तथा तृतीय स्थान राजस्थान ने प्राप्त किया। तमिलनाडु की टीम को सांत्वना ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द सीरीज उत्तर प्रदेश के मो. फैज रहे। इस प्रतियोगिता में बैटिंग, बालिंग एवं अच्छे क्षेत्र रक्षण करने वाले खिलाडियों का विशेषज्ञों ने अन्तरराष्ट्रीय टीम के रूप में चयन किया। यह टीमें आगामी दीनों में मालद्वीप और श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। फेडरेशन ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाडियों को ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गुरुकुल कांगडी विद्यालय के लोकेश शास्त्री, वेदपाल सिंह, अमित कुमार, राजकमल आदि को अच्छी अम्पायरिंग के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फेडरेशन के अमजद उसमानी, डॉ. मोहम्मद बाबर, इमरान लारी, आशीष धीमान, अन्तरिक्ष सैनी, भारत गुजर, दिनेश तिरम्ले, बनती गुप्ता, शेखर पाटील तथा गुरुकुल विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in