दिल्ली के खिलाफ मैच में टीम अपने पूरे लय में नहीं दिखी : एबी डीविलियर्स
दिल्ली के खिलाफ मैच में टीम अपने पूरे लय में नहीं दिखी : एबी डीविलियर्स

दिल्ली के खिलाफ मैच में टीम अपने पूरे लय में नहीं दिखी : एबी डीविलियर्स

दुबई,06 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स से मिली 59 रनों की करारी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने कहा कि इस मैच में उनकी टीम अपने पूरे लय में नहीं दिखी और फील्डिंग में कई सारी गलतियां हुईं जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। मैच के बाद डीविलियर्स ने कहा,"ये एक ऐसा दिन था जब हम अपनी पूरी स्किल के हिसाब से नहीं खेल पाए। हमने कई कैच छोड़े और मिसफील्ड भी किए। उसकी वजह से 20-30 रन का नुकसान हुआ और बल्लेबाजी के वक्त इन रनों ने काफी अंतर पैदा किया।" डीविलियर्स ने कहा, "आरसीबी के गेंदबाज परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाजी नहीं कर पाए और इसी वजह से उन्होंने इतने रन दे दिए।" डीविलियर्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन ज्यादा बनाए थे। उन्होंने कहा "ये एक ऐसी विकेट थी जहां पर आपको कंडीशंस का फायदा उठाना था और डेक में गेंदबाजी करनी थी। हम ऐसा नहीं कर पाए और इसी वजह से 20 रन दिल्ली ने ज्यादा बना दिए।" डीविलियर्स ने कहा " 196 का स्कोर काफी बड़ा होता है। उनके ओपनर्स को क्रेडिट मिलना चहिए जिन्होंने पहले 6 ओवरों में जबरदस्त शुरुआत दी। हालांकि मिडिल ओवर्स में हमने थोड़ी वापसी जरुर की लेकिन आखिर में डिफेंसिव गेंदबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा।" बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दिल्ली ने मार्कस स्टोइनिस की बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी (53) की बदौलत 4 विकेट पर 196 रन बनाए जिसके बाद आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बना सकी। दिल्ली की तरफ से कागिसो रबाडा ने 4 विकेट और अक्षर पटेल व एनरिक नॉर्ट्जे ने 2-2 व रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in