दिल्ली का बोल्ट को मुंबई इंडियंस को सौंपना एक असाधारण कदम था : टॉम मूडी
दिल्ली का बोल्ट को मुंबई इंडियंस को सौंपना एक असाधारण कदम था : टॉम मूडी

दिल्ली का बोल्ट को मुंबई इंडियंस को सौंपना एक असाधारण कदम था : टॉम मूडी

दुबई, 08 नवंबर (हि.स.)। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने न्यूजीलैंड के धाकड़ स्विंग गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को ट्रेडिंग के जरिये मुंबई इंडियंस को सौंपने के दिल्ली कैपिटल्स के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि उनके हिसाब से यह एक असाधारण कदम था। बोल्ट ने 2018 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 14 मैचों में 18 विकेट झटके थे। दिल्ली की टीम 2018 आईपीएल में आखिरी स्थान पर रही थी। बोल्ट ने 2019 के आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला। आईपीएल नीलामी से पहले उन्हें पिछले साल नवंबर में मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग के जरिये अपनी टीम में शामिल किया। दिल्ली कैपिटल्स का यह फैसला उन्ही पर भारी पड़ गया। क्योंकि बोल्ट ने क्वालीफायर 1 में दिल्ली के खिलाफ दो विकेट लेकर मुंबई की जीत की बुनियाद रखी। आईपीएल 13 में अब तक बोल्ट 22 विकेट ले चुके हैं। मूडी ने एक खेल वेबसाइट से बातचीत में कहा,"मेरे लिए, यह एक असाधारण कदम था। मुझे पता है कि उस ट्रेड के वक्त दिल्ली फ्रेंचाइजी नहीं जानते थे कि टूर्नामेंट यूएई में स्थानांतरित होने वाला है। लेकिन फिर भी, ट्रेंट बोल्ट मुंबई में घातक साबित होते क्योंकि वह एक ऐसा स्थान है जहां गेंद स्विंग होती है।" मूडी ने बोल्ट को पावरप्ले का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया। मूडी ने कहा, "बोल्ट आईपीएल में सबसे अच्छे पावरप्ले गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन से मुंबई को पूरे टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम बना दिया है।" उन्होंने कहा" दिल्ली को बोल्ट को मुंबई को नहीं देना चाहिए था,यह उनकी सबसे बड़ी गलती है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 13 के फाइनल में स्थान बनाने के लिए आज रात क्वालीफायर दो में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in