तेवतिया में किसी भी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज के एक ओवर में 30 रन बनाने की क्षमता : संजू सैमसन
तेवतिया में किसी भी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज के एक ओवर में 30 रन बनाने की क्षमता : संजू सैमसन

तेवतिया में किसी भी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज के एक ओवर में 30 रन बनाने की क्षमता : संजू सैमसन

शारजाह, 28 सितंबर (हि.स.)।विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के नौवें मैच में किंग्स एकादश पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच का रुख राजस्थान की ओर मोड़ने वाले हरफनमौला खिलाड़ी राहुल तेवतिया की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें किसी भी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज के एक ओवर में 30 रन बनाने की क्षमता है। मैच के बाद सैमसन ने कहा,"यह बहुत बहादुर वाली पारी थी। उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। मैं साझेदारी के दौरान देख पा रहा था कि वो कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। मगर उन्होंने खेलना जारी रखा और उसमें वो क्षमता है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के ओवर में 30 रन बना दे। इससे उसका आत्मविश्वास बहुत बढ़ा होगा।" तेवतिया को रॉबिन उथप्पा और रियान प्रयाग के ऊपर भेजे जाने को लेकर सैमसन ने कहा, "मेरे ख्याल से हमारे कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड और जुबीन (क्रिकेट निदेशक) की यह सोच थी। राहुल तेवतिया पर बहुत मेहनत की गई है। मेरे ख्याल से वह नियमित लेग स्पिनर हैं और प्रबंधन को अभ्यास मैच के दौरान उनमें बल्लेबाजी की क्षमता भी नजर आई। इसलिए उसे ऊपर भेजने का फैसला लिया गया। मेरे ख्याल से यह अच्छा मूव था और तेवतिया ने सभी को गर्व महसूस कराया।" बता दें कि 224 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान की टीम का स्कोर एक समय 15 ओवर में 3 विकेट पर 140 रन था। राजस्थान को जीतने के लिए 30 गेंदों में 84 रन की दरकार थी। संजू सैमसन तब 35 गेंदों में 64 रन बनाकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे, जबकि राहुल तेवतिया 21 गेंदों में 14 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे। हालांकि, तेवतिया ने अपना विकेट गंवाने की नहीं ठानी और बस एक शॉट का इंतजार करते रहे। सैमसन के आउट होने के बाद तेवतिया ने 18वें ओवर में पांच छक्के जमा दिए। यहां से बाजी पलट गई और देखते ही देखते राजस्थान मैच जीत गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in