डिविलियर्स द्वारा विकेटकीपर की भूमिका निभाने के बाद टीम का संतुलन बेहतर हुआ : वॉशिंगटन सुंदर
डिविलियर्स द्वारा विकेटकीपर की भूमिका निभाने के बाद टीम का संतुलन बेहतर हुआ : वॉशिंगटन सुंदर

डिविलियर्स द्वारा विकेटकीपर की भूमिका निभाने के बाद टीम का संतुलन बेहतर हुआ : वॉशिंगटन सुंदर

दुबई, 29 सितंबर (हि.स.) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने स्वीकार किया है कि एबी डिविलियर्स द्वारा विकेटकीपर की भूमिका निभाने के बाद टीम का संतुलन बेहतर हुआ है। सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में आरसीबी की जीत के बाद सुंदर की यह टिप्पणी आई। सुपर ओवर में, मुंबई इंडियंस ने सिर्फ सात रन बनाए और विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने इसका आसानी से पीछा किया। सामान्य मैच में, मुंबई और आरसीबी दोनों टीमों ने 201 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में, आरसीबी ने जोश फिलिप को हटाकर डिविलियर्स को विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी। डिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ 24 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच के बाद आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुंदर ने कहा,"‘‘मुझे एक ऐसी चीज बताइये जो वह नहीं कर सकते, टीम को उनसे जो भी जरूरत होती है वह उसे करते हैं। उन्हें ऐसा करने में खुशी होती है और वह आरसीबी के लिए वर्षों से ऐसा कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे काफी संतुलन मिलता है और उसके विकेटकीपिंग करने से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और टीम के लिए फायदे की स्थिति होती है।’’ मुंबई के खिलाफ सुपर ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की तारीफ करते हुए सुंदर ने कहा," सैनी पिछले कुछ वर्षों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वह वह लगातार मजबूत हो रहे हैं। जब हार्दिक और पोलार्ड सुपर ओवर में क्रीज पर थे तब सिर्फ सात रन देना शानदार है। इससे उसके जज्बे का पता चलता है और उसमें सफलता की कितनी भूख है, उसे श्रेय जाना चाहिए।’’ मैच में जहां 400 से अधिक रन बने वहीं सुंदर ने अपने चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया और वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच के लिए मैं रणनीति बनाकर आया था और मुझे खुशी है कि मुझे यह भूमिका मिली। मैंने पावरप्ले में गेंदबाजी का लुत्फ उठाया। जब दो दिग्गज बल्लेबाज खेल रहे हों और सर्कल के बाहर सिर्फ दो क्षेत्ररक्षक हों तो काफी मजा आता है।’’ सुंदर ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि कप्तान मुझ पर इतना भरोसा करते हैं।’’ बता दें कि आरसीबी ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को सोमवार को सुपर ओवर में हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)13 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिकल (54), एरोन फिंच (52) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों तथा शिवम दुबे के नाबाद 27 रनों की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने ईशान किशन के तूफानी 99 और कीरोन पोलार्ड के नाबाद 60 रनों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में किया गया,जहां बाजी आरसीबी के हाथ लगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in