डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व पहलवान जेम्स हैरिस का 70 साल की उम्र में निधन
डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व पहलवान जेम्स हैरिस का 70 साल की उम्र में निधन

डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व पहलवान जेम्स हैरिस का 70 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)।वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के दिग्गज पहलवान जेम्स हैरिस उर्फ कमाला का निधन हो गया। वह 70 साल के थे। उनके निधन का कारण नहीं बताया गया है। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ट्विटर पर उनके निधन की जानकारी दी और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ट्वीट किया,"यह जानकर दुख हुआ कि जेम्स हैरिस, जिन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रशंसक कमाला के नाम से जानते हैं, का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। डब्ल्यूडब्ल्यूई हैरिस के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।" कमाला 80 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई में उनका वर्चस्व 1992-93 तक रहा। अपने करियर में उन्होंने 400 से ज्यादा मैच खेले। कमाला रिंग में अपने चेहरे पर पेंट कर उतरते थे और विरोधियों से लड़ते थे। अपने करियर में कमाला ने दिग्गज हल्क होगन, द अंडरटेकर और आंद्रे द जाइंट के साथ लड़ाई की। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in