जैव सुरक्षित वातावरण के कारण लगाये गये प्रतिबंधों का सभी टीमों को अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए : कोहली
जैव सुरक्षित वातावरण के कारण लगाये गये प्रतिबंधों का सभी टीमों को अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए : कोहली

जैव सुरक्षित वातावरण के कारण लगाये गये प्रतिबंधों का सभी टीमों को अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए : कोहली

दुबई, 01 सितंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि जैव सुरक्षित वातावरण के कारण लगाये गये प्रतिबंधों का सभी भागीदारों को अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए। कोहली ने आरसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,"कोरोना के कारण टूर्नामेंट प्रशंसकों के बिना खेला जाएगा और सभी टीमें कोरोनोवायरस के खिलाफ एहतियाती उपाय के रूप में जैव सुरक्षित वातावरण में रहेंगी। हम सभी यहां अंततः क्रिकेट खेलने के लिए और इस टूर्नामेंट और परिवेश का ध्यान रखने के लिए हैं।" उन्होंने कहा,"दर्शकों की अनुपस्थिति जरूर महसूस होगी लेकिन जल्द ही सभी इससे तालमेल बिठा लेंगे।" स्वास्थ्य संबधी प्रोटोकॉल के कारण मैदान पर जश्न मनाने के तरीके भी बदल गये हैं और कोहली ने कहा कि किसी के पास भी इनको अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह संतुलित होना चाहिए। आप स्वच्छंद होकर कुछ नहीं कर सकते। आप बच्चों की तरह व्यवहार नहीं कर सकते।" उन्होंने कहा, "अभी हम इस तरह के दौर में नहीं जी रहे हैं। अभी हम जिस दौर से गुजर रहे हैं, उसे स्वीकार करो। हमें आईपीएल का हिस्सा बनने का जो अधिकार मिला है उसको समझो। सभी को इसे स्वीकार करना चाहिए। ऐसा व्यवहार नहीं करो जो परिस्थिति के विपरीत हो।" पांच महीने बाद खेल में लौटने के बारे में कोहली ने कहा कि उन्हें लय हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगा। उन्होंने कहा, "दो महीने पहले तक हम यह नहीं सोच सकते थे कि आईपीएल में खेलेंगे। जब कल हमारा अभ्यास सत्र हुआ तो तब मुझे अहसास हुआ कि कितना अधिक समय बीत गया है। जब मैं अभ्यास सत्र के लिए जा रहा था तो थोड़ा नर्वस था।" आईपीएल 2020 का आयोजन इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात के तीन स्थानों अबू धाबी,शारजाह और दुबई में खेला जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in