जेम्स एंडरसन विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज : मोंटी पनेसर
जेम्स एंडरसन विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज : मोंटी पनेसर

जेम्स एंडरसन विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज : मोंटी पनेसर

जयपुर, 28 अगस्त (हि.स.)।। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने हाल ही में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज की समीक्षा की तथा इंग्लैंड और खास तौर पर जेम्स एंडरसन के प्रदर्शन की सराहना की। स्पोर्ट्सटाईगर के शो ‘क्रिकेट टॉक्स विथ मोंटी पनेसर’ में उन्होंने कहा, “जेम्स एंडरसन शानदार खिलाड़ी रहे हैं। वे चोट लगने से बचे रहते थे और हमेशा विकेट लेने के लिए उतावले रहते थे। अपने इस रवैये के साथ वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “इंग्लैंड की टीम अब सोच रही होगी कि वह उनको खेल में कब तक शामिल रख सकती है। इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह 36 वर्ष की उम्र से 21 के औसत पर ही टिके हुए हैं।" पनेसर को लगता है कि जनवरी 2021 में भारत के खिलाफ सीरीज में बेन स्टोक्स की वापसी के बाद यह तय करना मुश्किल होगा कि टीम से किसे हटायें। उन्होंने कहा कि “इंग्लैंड उस स्थिति में ऑलराउंडरों को शामिल करना पसंद करेगा और इस तरह मैं क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स दोनों को खेलते हुए देख सकता हूं। शायद जेम्स एंडरसन या स्टुअर्ट ब्रॉड को स्थितियों को देखते हुए ड्रॉप किया जा सकता है।” इस उपमहाद्वीप में इंग्लैंड के दौरे के बारे में बात करते हुए पनेसर ने आगे कहा कि "इंग्लैंड की टीम को एक विशेषज्ञ स्पिनर की आवश्यकता हो सकती है।" उन्होंने टीम में आदिल रशिद की वापसी का समर्थन किया और कहा कि “आदिल रशिद एक अच्छे खिलाड़ी हैं। अगर वह डोम बेस की जगह इस सीरीज में खेल रहे होते तो इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को 2-0 से जीत लेता।” पनेसर ने जो रूट की कप्तानी के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि "जो रूट एक अच्छे कप्तान हैं लेकिन उनकी महानता तभी तय होगी जब इंग्लैंड एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगा। अगर वे ‘द एशेज’जीत लेते हैं तो वह एक महान कप्तान कहे जायेंगे, लेकिन अगर वे नहीं जीत पाते हैं तो मैं उन्हें महान कप्तानों की श्रेणी में नहीं रखूंगा।” बता दें कि पनेसर ने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैच खेले हैं और 2.78 की इकोनॉमी दर से 167 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होने 26 एकदिनी मैच में 24 विकेट लिए हैं,जबकि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 1 टी-20 मैच खेला है और 2 विकेट लिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in