जापान के 77 प्रतिशत लोगों ने माना,अगले साल भी नहीं होगा ओलंपिक का आयोजन
जापान के 77 प्रतिशत लोगों ने माना,अगले साल भी नहीं होगा ओलंपिक का आयोजन

जापान के 77 प्रतिशत लोगों ने माना,अगले साल भी नहीं होगा ओलंपिक का आयोजन

टोक्यो, 06 जुलाई (हि. स.)। जापान न्यूज नेटवर्क (जेएनएन) ने सोमवार को यह घोषणा की कि उनके द्वारा किए गए एक व्यापक सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि जापान के 77 प्रतिशत लोगों को अभी भी यह लगता है कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अगले साल भी नहीं हो पाएगा। टोक्यो ओलंपिक 2020, मूल रूप से इसी महीने में शुरू होने थे, मगर कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते इन खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया। जैसा कि आयोजकों ने पुनर्व्यवस्थित खेलों की योजना बनाई है, उस हिसाब से इस बात पर अभी भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि यह अगले साल भी आयोजित हो पाएगा या नहीं। आयोजकों ने पहले ही कहा है कि वे अगले साल लागत को कम करने और कोरोनावायरस महामारी के जोखिमों को कम करने के लिए खेलों को "सरल" करेंगे। जेएनएन द्वारा सप्ताहंत में आयोजित किया गया सर्वेक्षण ज्यादातर जापानी राजनीति के लोगों पर केंद्रित था, जिनमें से 77% लोगों को लगता है कि 2021 में ओलंपिक खेलों को आयोजित नहीं किया जा सकता। हालांकि, उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया है। वहीं, सिर्फ 17% लोगों का यह मानना है कि ओलंपिक को अगले साल आयोजित किया जा सकता है। मार्च में, जापान सरकार और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2021 तक टोक्यो ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया था। उसके बाद से ही आयोजकों को बढ़ती लागत, खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्थानों को सुरक्षित करने जैसी समस्याओं की एक सरणी के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in