क्रिकेट खिलाड़ी योगिन्द्र मंगोत्रा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
क्रिकेट खिलाड़ी योगिन्द्र मंगोत्रा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

क्रिकेट खिलाड़ी योगिन्द्र मंगोत्रा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

अखनूर, 27 सितंबर (हि.स.)। स्पोर्ट्स क्लब अखनूर और वरिष्ठ क्रिकेटर कृष्ण, राजपाल, एडवोकेट डी.पी. गुप्ता, एडवोकेट विष्णु कांत, डॉ. रमेश, दीपक मन्नी, रणजीत, डॉ. रमेश और वर्तमान खिलाड़ियों ने रविवार को दिवंगत क्रिकेटर जोगिन्द्र मंगोत्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस सिलसिले में हायर सैकेंड्री स्कूल अखनूर में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। वह अखनूर की धरती पर पैदा होने वाले सबसे अच्छे आउटस्विंगर थे। इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए एडवोकेट वी.के. शर्मा, डॉ. रमेश और शाम सिंह ने अपनी यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि जोगिन्द्र के चेहते पर हमेशा मुस्कान रहती थी और हर आयु वर्ग के लोगों के साथ मुस्करा कर मिलते थे। वह बहुत अच्छे पिच क्यूरेटर थे और हमेशा युवाओं की मदद के लिए तैयार रहते थे। उनकी भुजाओं में बॉलिंग एक्शन अभी भी ताज़ा हैं। वह न केवल एक अच्छे खिलाड़ी थे बल्कि एक महान इंसान भी थे। प्रकृति के समर्थक, परिश्रम और दृढ़ता जोगिन्दर की पहचान थी। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उनके लिए प्रार्थना भी की गई। खिलाड़ियों ने शोक संतप्त परिवार को आश्वासन दिया कि वे इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहेगें। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in