कोहली से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसक नफरत करते हैं : टिम पेन
कोहली से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसक नफरत करते हैं : टिम पेन

कोहली से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसक नफरत करते हैं : टिम पेन

मेलबर्न,15 नवंबर (हि.स.)।ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसक नफरत करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली उनके लिए बाकी किसी भी खिलाड़ी की तरह हैं और दोनों ही कप्तान बेहद प्रतिस्पर्धी हैं, जो मैदान में एक-दूसरे के सामने दिखता भी है। एक ऑस्ट्रेलियाई खेल चैनल से बातचीत में पेन ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई फैंस विराट से नफरत करना पसंद है लेकिन क्रिकेट फैन होने के नाते हम उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना भी पसंद करते हैं। इस तरह के मामले में वह बांटने वाले शख्स हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना हमें पसंद है, लेकिन हमें ये भी पसंद नहीं है कि वह बहुत ज्यादा रन बनाएं।” कोहली के साथ अपने संबंध को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उनके लिए विराट किसी भी अन्य शख्स की तरह हैं। पेन ने कहा, “विराट कोहली के बारे में मुझसे बहुत से सवाल किए जाते हैं। मुझे किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती, वह मेरे लिए बाकी खिलाड़ियों की तरह ही हैं।” पेन ने कहा कि दोनों टीमों के बीच काफी गरमा-गर्मी होती है और दोनों ही काफी प्रतिस्पर्धी शख्स हैं इसलिए कभी कभार जुबानी जंग हो जाती है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 3 एकदिन, 3 टी20 और 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से एकदिवसीय श्रृंखला से होगी। इसके बाद टी20 श्रृंखला और सबसे आखिर में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in