कोरोनावायरस महामारी : वेंटिलेटर्स दान करेंगे रोनाल्डो

कोरोनावायरस महामारी :  वेंटिलेटर्स दान करेंगे रोनाल्डो
कोरोनावायरस महामारी : वेंटिलेटर्स दान करेंगे रोनाल्डो

कोरोनावायरस महामारी : वेंटिलेटर्स दान करेंगे रोनाल्डो लिस्बन, 29 मार्च (हि.स.)। पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके मैनेजर जॉर्ज मेंडिस कोरोनावायरस महामारी से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए मेडीरा स्वास्थ्य विभाग को पांच वेंटिलेटर्स दान करेंगे। मेडीरा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उपकरण दान प्राप्त होगा। ये दान मेडीरन फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिजनेसमैन जॉर्ज मेंडिस की ओर से मुहैया कराया जाएगा। वे पांच वेंटिलेर्स मुहैया कराएंगे। बयान में कहा गया है कि ये पांच वेंटिलेटर्स मिलने से स्वास्थ्य विभाग के पास कुल 99 वेंटिलेटर्स हो जाएंगे। पुर्तगाल के स्वास्थ्य निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के अब तक 902 मामले सामने आ चुके हैं जबकि करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि दुनियभर में इस वायरस से करीब छह लाख लोग संक्रमित हैं जबकि 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अमेरिका में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दुनियाभर में सबसे ज्यादा हो चुकी है। अमेरिका में एक दिन में इससे 345 लोगों की मौत हुई है और 18 हजार नए मामले सामने आए। वहीं पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in