कोरोना से संक्रमित हुए महमूदुल्लाह,पीएसएल में नहीं लेंगे हिस्सा
कोरोना से संक्रमित हुए महमूदुल्लाह,पीएसएल में नहीं लेंगे हिस्सा

कोरोना से संक्रमित हुए महमूदुल्लाह,पीएसएल में नहीं लेंगे हिस्सा

ढाका, 08 नवंबर (हि.स.)। बांग्लादेश के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी महमूदुल्लाह रियाद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिसके कारण वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पीएसएल में महमूदुल्लाह मुल्तान सुल्तांस की टीम का हिस्सा थे। 34 वर्षीय महमूदुल्लाह को रविवार यानी की आज 8 नवंबर को सुबह 10 बजे दुबई होते हुए पाकिस्तान रवाना होना था लेकिन अब वह आइसोलेशन में चले गए हैं। महमूदुल्लाह अब पीएसएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। महमूदुल्लाह और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को पीएसएल में बतौर ओवरसीज खिलाड़ी शामिल किया गया था। महमूदुल्लाह को इंग्लैंड के मोइन अली की जगह सुल्तांस ने कराची में खेले जाने वाले प्लेऑफ के लिए अपनी टीम में जगह दी थी। पीएसएल के प्लेऑफ मैच 14 नवंबर से खेले जाएंगे। पहले दिन मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच टक्कर होगी जबकि इसी दिन दूसरे मैच में लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी भी आमने सामने होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in