कोरोना वायरस महामारी से मुक्त होने पर नीशम ने देशवासियों को दी बधाई
कोरोना वायरस महामारी से मुक्त होने पर नीशम ने देशवासियों को दी बधाई

कोरोना वायरस महामारी से मुक्त होने पर नीशम ने देशवासियों को दी बधाई

वेलिंग्टन, 08 जून (हि.स.)। हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स नीशम ने न्यूजीलैंड के कोरोना वायरस महामारी से मुक्त होने पर अपने देशवासियों को बधाई दी है। न्यूजीलैंड का आखिरी कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गया है। न्यूजीलैंड में अब कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं है। पिछले 17 दिनों से आज तक कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल देश में इस महामारी का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. अशले बलूमफील्ड ने अपने बयान में कहा कि पिछले 17 दिनों से आज तक देश में कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है। यह निश्चित तौर पर हमारी यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन जैसा कि हमने पहले कहा था, कोविड-19 के खिलाफ जंग से निपटने में निरंतर सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसलिए हम आगे इस महामारी के खिलाफ काफी सतर्कता बरतेंगे। नीशम ने ट्विटर पर कहा, “कोरोनावायरस फ्री न्यूजीलैंड! सभी को मुबारकबाद। एक बार फिर उन महान कीवी विशेषज्ञों को धन्यवाद, जिनकी योजना, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क से हम इस महामारी पर काबू पा सके।” प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेन ने ऐलान किया है कि उनका देश लेवल-1 अलर्ट से आगे बढ़ेगा। सोमवार आधी रात से शादियों, अंतिम संस्कार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बिना किसी पाबंदी के शुरू किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in