कोरोना महामारी की चपेट में आये डेविड विली और उनकी पत्नी
कोरोना महामारी की चपेट में आये डेविड विली और उनकी पत्नी

कोरोना महामारी की चपेट में आये डेविड विली और उनकी पत्नी

नई दिल्ली,18 सितंबर (हि.स.)।इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विली और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। विली ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। विली वर्तमान में इंग्लैंड में खेली जा रही लीग टी-20 ब्लास्ट में खेल रहे थे। विली ने ट्वीट किया, "सभी तरह के संदेशों के लिए धन्यवाद। मेरी पत्नी और मुझे कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। बचे हुए मैचों को मिस करने पर दुख हो रहा है। इससे भी अधिक दुखी करने वाली स्थिति यह है कि मैं 3 अन्य खिलाड़ियों के संपर्क में आ गया था, इसका अर्थ है कि वे जोखिम में हैं और उपलब्ध भी नहीं हैं।" 30 वर्षीय विली इंग्लैंड के लिए आखिरी बार पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में खेले थे। उन्होंने अपने करियर में अब तक 49 एकदिवसीय और 28 टी 20 मुकाबले खेले हैं। विली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 60 और टी-20 क्रिकेट में 34 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले उनके क्लब यॉर्कशायर ने घोषणा की थी कि डेविड विली, टॉम कोहलर-कैडमोर, जोश पोयसडेन और मैथ्यू फिशर अपने शेष विटालिटी ब्लास्ट ग्रुप मौचों को मिस करेंगे। काउंटी क्लब ने ट्वीट किया था, "यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब पुष्टि करता है कि एक कोरोना वायरस टेस्ट के पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद मैथ्यू फिशर, टॉम कोहलर-कैडमोर, जोश पोयसडेन और डेविड विली शेष विटालिटी ब्लास्ट ग्रुप मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।" कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार, खिलाड़ियों को 14 दिनों के लिए अलग-थलग करने की सलाह दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in