केन विलियमसन हमारी संपत्ति हैं- डेविड वार्नर
केन विलियमसन हमारी संपत्ति हैं- डेविड वार्नर

केन विलियमसन हमारी संपत्ति हैं- डेविड वार्नर

अबू धाबी,07 नवंबर (हि.स.)। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 50 रनों की नाबाद बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलने वाले केन विलियमसन की जमकर तारीफ की है। विलियमसन के इस पारी की बदौलत ही हैदराबाद ने आरसीबी को 6 विकेट से शिकस्त दी। विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद वार्नर ने कहा, "केन हमारी संपत्ति हैं। वह वहां खड़े रहे और दबाव में अच्छी पारी खेली। बल्लेबाजी करते हुए उनके दो विश्वस्तरीय लेग स्पिनरों का सामना करना आसान नहीं था। यह अच्छा रहा कि हमने उनके ओवरों में अधिक विकेट नहीं गंवाये। यह मुश्किल मैच था, लेकिन हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। " मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, "पिछले कुछ मैच काफी चुनौतीपूर्ण रहे। हमें पहले ऊपर की तीन टीमों को हराना था और अब हमें फिर से उन तीन टीमों को हराना है। हमने पहले छह ओवरों में गेंदबाजी की रणनीति बदली। संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को पांच ओवर दिये और नटराजन और राशिद खान को बीच के ओवरों के लिए रखा।" दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले को लेकर वॉर्नर ने कहा, "दिल्ली की टीम काफी शानदार है। हम उनकी विश्वस्तरीय गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं। उनके बल्लेबाजों में शिखर धवन बहुत अच्छी फॉर्म में है और श्रेयस अय्यर उनकी बल्लेबाजी की धुरी है।" बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डीविलियर्स के बेहतरीन 56 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 131 रन बनाए। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जवाब में हैदराबाद ने 19.4 ओवर में 132 रनों का स्कोर बना मुकाबला जीत लिया। हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन ने नाबाद 50 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in